राज्य
SBI से 17 लाख रुपए की लूट, बैंक के खुलते ही घुसे थे 5 अपराधी, CCTV में दिखा चेहरा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/sbi_1487318610.jpg)
देवघर(झारखंड): एसबीआई बाजला चौक शाखा से गुरुवार को 5 हथियार बंद अपराधियों ले 17 लाख रुपए लूट लिए। अपराधियों ने लूट से पहले सारे बैंक स्टाफ और कस्टमर्स का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटैज की जांच में जुटी है।
![SBI से 17 लाख रुपए की लूट, बैंक के खुलते ही घुसे थे 5 अपराधी, CCTV में दिखा चेहरा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/sbi_1487318610.jpg)
-अंदर आते ही सारे बैंक स्टाफ और मौजूद कस्टमर्स को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट
-इसके बाद अपराधियों ने बैंक से 17 लाख रुपए की लूट की और भाग निकले। उन्होंने लोगों को गोली मारने की भी धमकी दी।
-बैंक लूट की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।