BREAKING NEWSLucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशदिल्लीफीचर्ड

SBI ग्राहकों को 1 जून से महंगा पड़ेगा ATM से पैसे निकालना, जानिए क्या है कारण

फाइल

दिल्ली, 30 जून, दस्तक (ब्यूरो) : अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक यानि की एसबीआई में है तो आपके लिए जरुरी खबर है क्योंकि अब एसबीआई के ग्राहकों के लिए एक जुलाई से एटीएम से निकासी करना महंगा पड़ने वाला है। देश के सबसे बड़े बैंक के खाताधारकों को एटीएम से निकासी पर मिल रही रियायतें एक जुलाई से बंद हो जाएंगी। एसबीआई ने इस समय सभी एटीएम लेनदेन को मुफ्त किया हुआ है। बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए सिर्फ अपने एटीएम से ही नहीं, बल्कि दूसरे बैंकों के एटीएम से होने वाली लेनदेन पर भी शुल्क माफ किये हुए हैं। बैंक ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए यह फैसला लिया था।

जून तक खाताधारकों को मिल रहा लाभ खत्म

फाइल

बैंक ने अब तक एटीएम लेनदेन शुल्क को कोरोना महामारी के चलते अप्रैल, मई और जून महीने के दौरान माफ करने की घोषणा की गई थी। वित्त मंत्री ने 24 मार्च को घोषणा की गई थी कि किसी भी दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी करने पर ग्राहकों से तीन महीने तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद एसबीआई ने एटीएम से लेनदेन पर शुल्क माफ किया था। SBI ने एक बयान में कहा था, ‘वित्त मंत्री ने 24 मार्च को की गई घोषणा को देखते हुए एसबीआई ने तय किया है कि एसबीआई एटीएम और दूसरे बैंको के ATM से मुफ्त लेनदेन की संख्या पार होने पर भी एटीएम लेनदेन के लिए 30 जून तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।’ अब जून के अंत तक भी बैंक खाताधारकों को मिल रहे इस लाभ को आगे बढ़ाने के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। इसका मतलब है कि एटीएम लेनदेन पर सेवा शुल्क केवल 30 जून तक ही माफ रहेंगे और एक जुलाई से एसबीआई ग्राहकों को मुफ्त संख्या से अधिक एटीएम लेनदेन होने पर सेवा शुल्क देना होगा।

Related Articles

Back to top button