
एसबीआई नानपारा ने एसकेएस चीनी मिल को वाटर कूलर व आरओ किया दान
–राहुल उपाध्याय
बहराइच : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नानपारा शाखा द्वारा अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा को 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर एवं आरओ प्रणाली दान की गई। इस जनोपयोगी पहल का उद्घाटन समारोह चीनी मिल परिसर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एसकेएस चीनी मिल के सीएम महेश कैथल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चीनी मिल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनरल मैनेजर चीनी मिल महेश कैथल, सीए योगेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बहराइच के रीजनल मैनेजर विवेक कुमार सिंह, एसबीआई नानपारा की मुख्य प्रबंधक श्रद्धा शुक्ला तथा सर्विस मैनेजर अमित कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने एसबीआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास उद्योग एवं कर्मचारियों के कल्याण में सहायक होते हैं। एसबीआई नानपारा द्वारा किए गए इस योगदान से चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी।



