SBI PO मेंस 2018 की 4 अगस्त को होगी परीक्षा, आएंगे ये टॉपिक्स, जल्द करें तैयारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रोबेशनरी ऑफिसर्स मेंस की परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह जानें- प्रश्न पत्र में कैसे आएंगे सवाल और किस तरह से करें तैयारी…
स्मार्ट वर्क: हमेशा उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें जो कम समय लेने वाले हैं. एक प्रश्न पर बहुत ज्यादा समय बिताने से बचें क्योंकि यह आपकी स्पीड को कम करता है. यदि सवाल हल करने में ज्यादा समय लग रहा है तो आगे बढ़ें.
टाइम मैनेमेंट: जब किसी भी कंम्पेटेटिव परीक्षा की बात होती है तो सबसे जरूरी है टाइम मैनेमेंट. बिना किसी प्लानिंग के तैयारी शुरू न करें. इसका नुकसान आपको भारी पड़ सकता है. इसलिए तैयारी से पहले एक टाइम टेबल बना लें. जिसमें आपकी कमजोरी, जरूरी टॉपिक्स आदि लिखे हों. उसी के हिसाब से तैयारी करें. हालांकि अभी समय कम बचा है, अब उन्हीं टॉपिक्स पर ध्यान दें जो पेपर में आ सकते हैं.
स्पीड पर ध्यान दें: कम समय में सही जवाब दे देने की कला हर किसी के अंदर नहीं होती. लगातार प्रैक्टिस से ही आप ऐसा कर सकते हैं. जब भी आप पेपर शुरू करें जो पहले आसान प्रश्न हल कर लें उसके बाद ही मुश्किल सवाल करें.
इंग्लिश सेक्शन पर ध्यान दें: एसबीआई मेंस की परीक्षा में इंग्लिश सेक्शन एक मुश्किल सेक्शन माना जाता है. अगर आप इंग्लिश सेक्शन में अच्छा नहीं कर पाते हैं तो इसका असर काफी हद तक आपके रिजल्ट पर पड़ सकता है. इसलिए इंग्लिश वोकेबलरी, ग्रामर, खाली स्थान और क्लोज टेस्ट की तैयारी अच्छे से करें.
जनरल/ फाइनेंशियल रीजनिंग: एसबीआई पीओ मेंस की परीक्षा में जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस सेक्शन में ज्यादातर सवाल आसान और मोडरेट लेवल के होते हैं. इस सेक्शन की तैयारी के लिए थोड़ा ज्यादा समय निकालें क्योंकि आप एक दिन की तैयारी कर महारत हासिल नहीं कर सकते.
जानें- कैसे होगी मेंस परीक्षा
ये परीक्षा 200 नंबर की होगी. वर्णनात्मक परीक्षण(descriptive test) के 50 नंबर शामिल होंगे. ये दोनों परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसे के सवाल 4 भागों में तैयार किए गए हैं.
– रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूट: 45 सवाल
– डेटा विश्लेषण और व्याख्या: 35 सवाल
– जनरल/ इकोनॉमिक्स/ बैंकिग अवेयरनेस: 40 सवाल