नई दिल्ली। देश के सभी निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) इसी वर्ष से लागू होगी।
इतना ही नहीं 1 मई को होने वाली एआईपीएमटी की परीक्षा को भी नीट का पहला फेज माना जाएगा। नीट का दूसरा फेज जुलाई में होगा और इसके नतीजे 17 अगस्ता को आएगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया।
इससे पहले सीबीएसई और एमसीआई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वे इसी वर्ष से एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा कराने को तैयार हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों से गुरुवार को परीक्षा का प्रस्तावित शेड्यूल कोर्ट में पेश करने को कहा था।