‘SC की निगरानी में हो मथुरा कांड की जांच’
एजेंसी/ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ में सपा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा और बीजेपी एक ही खोटे सिक्के के दो पहलू हैं. सीएम अखिलेश यादव मथुरा कांड को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए.
दलितों के यहां खाना खाने से वोट नहीं मिलता
मायावती ने कहा कि बीएसपी ही यूपी की जनता को सुरक्षा दे सकती है. कानून-व्यवस्था के मामले पर यूपी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. बीएसपी के लॉ एंड ऑर्डर लोगों के दिमाग में बसा है. केंद्र में बीजेपी का दो साल का कार्यकाल फेल है. केंद्र सरकार को इस हद तक आना पड़ गया है कि दलितों के यहां खाना खाने की नौबत आ गई है.
कांग्रेस की राह पर बढ़ रही है बीजेपी
मायावती ने कहा कि काले धन का चुनावी वादा खोखला साबित हुआ. बीजेपी शासित राज्यों में भष्ट्राचार है. माहौल खराब हो रहा है और बीजेपी काम के बजाए जश्न मना रही है. वह जनता की कमाई का दुरुपयोग कर रही है. सरकार की योजनाओं का लाभ पूंजीपतियों को मिल रहा है. मोदी सरकार कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है.
संघ की मदद और विरोधियों को परेशान करती है बीजेपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस जैसे संगठनों की मदद कर रही है और विरोधियों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ी है. कांग्रेस की तरह बीजेपी भी सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. वहीं पीएम के विदेश दौरे से देश को कितना फायदा हुआ है. यह किसी को नजर नहीं आ रहा है.
सपा के जंगलराज पर बीजेपी का गैरजिम्मेदाराना रवैया
वहीं सपा पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि यूपी के लोग सपा सरकार के जंगलराज से परेशान हैं. हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रदेश में गुंडों का राज है. माफिया और अपराधी सरकार पर हावी है. यूपी के इन मुद्दों पर बीजेपी चुपचाप है. सपा सरकार की छवि आज पूरे देश में खराब है, वहीं बीजेपी का रवैया गैरजिम्मेदार है.