टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
SC ने कहा- जेल में कैदियों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए क्या कर रही केंद्र सरकार ?
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि वो जेल में खाली पड़े पदों को भरने और जेल में सीमा से ज्यादा कैदियों की संख्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाने जा रही है. कोर्ट ने सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है. चीफ जस्टिस ने कहा है कि हम जानते हैं कि जेलों में कैदियों की बढ़ती तादाद की एक वजह कोर्ट में लंबित मुकदमों की ज़्यादा संख्या है और हम इससे निपटने के लिए कदम उठाने जा रहे हैं.
ये मामला देश की 1382 जेलों की हालत में सुधार से जुड़ा है. रिटायर्ड जज अमिताव राय की कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद SC ने सरकार से पूछा है कि जेल में क्षमता से ज़्यादा कैदियों की संख्या से पैदा स्थिति के हल की आपके पास क्या योजना है?