राज्यराष्ट्रीय

चेन्नई-सलेम एक्सप्रेस-वे के आठ लेन प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

चेन्नई-सलेम एक्सप्रेस-वे के आठ लेन प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी
चेन्नई-सलेम एक्सप्रेस-वे के आठ लेन प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चेन्नई-सलेम एक्सप्रेसवे के आठ लेन वाले प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के नोटिफिकेशन को सही करार दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी नया नोटिफिकेशन पर्यावरण नियमों के मुताबिक जारी करें।

यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल 

दरअसल मद्रास हाईकोर्ट में कुछ वकीलों और किसानों ने इस प्रोजेक्ट को रोकने के लिए याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने 8 अप्रैल, 2019 में इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के नोटिफिकेशन को निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट के लिए एनवायरमेंट क्लियरेंस जरूरी है क्योंकि यह प्रोजेक्ट जल निकायों पर बुरा प्रभाव डालेगा।

चेन्नई-सलेम एक्सप्रेसवे का आठ लेन का प्रोजेक्ट करीब 277 किलोमीटर का है। ये एक्सप्रेसवे रिजर्व फॉरेस्ट लैंड से होकर गुजरेगा। ये प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना-1 का हिस्सा है। मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

कन्नौज में किसान यात्रा से पहले लखनऊ में अखिलेश यादव का आवास एरिया सील

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button