पांच जज पदोन्नत होकर बनेंगे पांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने पांच जजों को पदोन्नत कर पांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। इसके अलावा कालेजियम ने नौ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसों और जजों का तबादला करने की अनुशंसा की है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को कालेजियम की बैठक में ये अनुशंसा की थी।
कालेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वर्तमान और दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एस मुरलीधर को उड़ीसा हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस हीमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीब बनर्जी को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चीफ और उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस सुधांशु धुलिया को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है।
यह भी पढ़े:- भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को अब 10 से 14 साल की सजा : सीएम रूपाणी – Dastak Times
कालेजियम ने जिन नौ जजों और चीफ जस्टिसों के तबादले की अनुशंसा की है उनमें तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरएस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जेके माहेश्वरी को सिक्किम हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट, जम्मू-कश्मीर के जज जस्टिस राजेश बिंदल को कलकत्ता हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस विनीत कोठारी को गुजरात हाईकोर्ट, कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस जॉयमाल्या बागची को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा को कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के रूप में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।