SC ने अडानी विवाद का संज्ञान लिया है इसलिए मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा – गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली : अडानी विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है इसलिए कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा । इसमें भाजपा के लिए छुपाने के लिए कुछ नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है।
पीएफआई के बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा पीएफआई कैडर पर कई मामले थे उन्हें समाप्त करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे कोर्ट ने रोका…हमने पीएफआई को सफलतापूर्वक बैन किया। पीएफआई देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था। आतंकवाद का एक प्रकार से सामग्री तैयार करने का काम वे लोग कर रहे थे। भाजपा द्वारा कई शहरों के नाम बदलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा एक भी शहर ऐसा नहीं है जिसका पुराना नाम न हो और बदला है। इसपर बहुत सोच समझकर हमारी सरकारों ने फैसले लिए हैं और हर सरकार का ये विधायी अधिकार है।
त्रिपुरा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा हमने ‘चलो पलटाई’ का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने स्थिति को बदला है…हमने बजट अच्छा किया है। हमने हिंसा को समाप्त किया है। नशे के कारोबार पर कठोरता से नकेल कसी है।
2024 लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 2024 में कोई स्पर्धा नहीं है, देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। देश की जनता को तय करना है, अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है।
भारत द्वारा जी-20 की मेजबानी करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा अगर मोदी जी के समय में जी-20 का नेतृत्व भारत को मिला है और जी-20 यशस्वी तरीके से संपन्न होता है तो इसका यश मोदी जी को मिलना ही चाहिए। क्यों न मिले? अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए। पीएम मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए। ये पूरे भारत का गौरव है।