टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कर्नाटक: हिजाब बैन मामले में SC आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnatka) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां हिजाब बैन (Hijab Ban) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज यानी 13 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब पर बैन को खत्म करने की याचिका खारिज की गई थी। वहीं आज न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ इस मामले में फैसला सुनाएगी। पीठ ने 10 दिनों तक मामले में दलीलें सुनने के बाद बीते 22 सितंबर को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

पता हो कि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने बीते 15 मार्च को उडुपी में ‘गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज’ की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने कक्षाओं के भीतर हिजाब पहनने की अनुमति देने का पुरजोर अनुरोध किया था। इस मुद्दे पर अदालत ने कहा था कि यह (हिजाब) इस्लाम धर्म में अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।

Related Articles

Back to top button