SC ने केजरीवाल सरकार को फटकारा- ‘ये नकारापन नहीं चलेगा’ ; लगाया 50 हजार का जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए उस पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. सीलिंग के मुद्दे पर हो रही सुनवाई के दौरान राज्य सरकार पर नाराज होते हुए कोर्ट ने कहा कि ये नकारापन नहीं चलेगा. जब सरकार की ओर से अपने बचाव में ये कहा गया कि उनसे निर्देशों को समझने में गलती हो गई थी तो इस पर भी कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि यदि उन्हें निर्देश समझने में दिक्कत है तो वे उन्हें समझाएंगे. इसके बाद अदालत ने दिल्ली सरकार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.
जानकारी के मुताबिक, सीलिंग के मुद्दे को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस दौरान दिल्ली सरकार से सीलिंग और प्रदूषण घटाने को लेकर उनके प्लान के बारे में पूछा गया. सरकार की ओर से इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किए जा सके, जिसके बाद कोर्ट नाराज हो गया.