मनोरंजन

गदर-2 में फिल्माया सीन विवादों में, भड़की SGPC ने की कार्रवाई की मांग

मुंबई: एक्टर और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 विवादों में आ गई है. फिल्म के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने नाराजगी जताई है.SGPC ने सनी के साथ- साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार SGPC को गदर के सीन पर नाराजगी है. इस सीन को गुरुदारे में फिल्माया गया है. इस सीन में सनी और अमीषा एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं.

वहीं फिल्म में कुछ युवकों को निहंग सिखों की वेशभूषा में पारंपरिक गतका करते हुए दिखाया गया है. SGPC ने इसी मामले में नाराजगी जताते हुए सनी से पूछा है कि वो सिख परिवार से ताल्लुक रखते है, उन्हें गुरुद्वारा की मर्यादा का पता नहीं है. जो इस तरह के सीन गुरुद्वारे के अंदर फिल्माए जा रहे हैं जिसमें वो एक्ट्रेस अमीषा पटेल को अपनी बाहों में लिए हुए गुरुद्वारे के परिसर में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

एसजीपीसी के गुरचरण सिंह ग्रेवाल सचिव ने कहा है कि गुरुद्वारों की अपनी एक मर्यादा होती है और ऐसे में फिल्म या अन्य कोई शूटिंग गुरुद्वारे में की जाए तो गुरुद्वारे की मर्यादा के हिसाब से ही फिल्मांकन किया जाता है. लेकिन सनी देओल ने गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन किया है. साथ ही गैर-सिख युवाओं को निहंग सिंह की वेशभूषा में दिखाकर उनसे गतका करवाया जा रहा है ये भी फिल्म के सीन में फिल्माया गया है जो कि गलत है.

एसजीपीसी ने इस मामले को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है और इस दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग की है.जानकारी के मुताबिक एसजीपीसी को जिस सीन पर विवाद है वो सीन फिल्म के क्लाइमेक्स का सीन है, जिसमें गुरुद्वारे के अंदर सनी देओल फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल से पाकिस्तान से वापिस लौटने के बाद मिलते हैं. फिल्म अगस्त में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button