राज्यराष्ट्रीय

भारत से आने-जाने वाली शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट 30 सितंबर तक सस्पेंड

भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट (international commercial flight) पर लगी रोक को बढ़ा की घोषणा की है। डीजीसीए (DGCA) की ओर से कहा गया है कि कमर्शियल फ्लाइट (commercial flight) पर यह रोक 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

बता दें कि इससे पहले डीजीसीए भारत से और भारत (India) के लिए शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस (Schedule International Flight Service) को 31 अगस्त तक के लिए सस्पेंड किया था। अब इसे 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह नियम इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट (International Cargo Flight) पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा अगर किसी फ्लाइट को डीजीसीए से स्पेशल मंजूरी मिली है तो वहां भी यह नियम लागू नहीं होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में प्रतिदिन कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का अधिक डर हो गया है। भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 45,064 नए केस दर्ज किए गए हैं और 457 लोगों की मौत हुई है। वही 1 दिन में केरल में 31,265 केस दर्ज किए गए हैं और 153 लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति

  • देश में कुल संक्रमित- 3,26,94,202
  • देश में ठीक होने वालों की संख्या- 3,18,81,134
  • देश में कुल मरने वालों की संख्या- 4,37,860
  • देश में कुल एक्टिव केस- 3,62,432

Related Articles

Back to top button