स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा में दिया देशभक्ति का संदेश
संभल से दस्तक टाइम्स के लिए अरुण कुमार की रिपोर्ट : पूरे देश में सरकार के निर्देश पर 11-17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है इसी क्रम में नेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन व इंडियन मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने तिरंगा यात्रा संयुक्त रूप से निकाली जो हल्लू सराय से प्रारंभ होकर बरेली सराय, जनता पेट्रोल पंप से होते हुए हल्लू सराय की गलियों में भ्रमण करते हुए लोगों में देशभक्ति की अलख जगाते हुए लोगों को 15 अगस्त धूमधाम से मनाने के लिए प्रेरित किया बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में नागरिकों को देशभक्ति का संदेश देकर अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान और राष्ट्र कर्तव्यों के प्रति निष्ठा रखने के लिए तिरंगा अभियान चलाया गया वहीं परिषदीय स्कूलों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।