टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

Covid-19: गुजरात में अब 23 नवम्बर से नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

गांधीनगर / अहमदाबाद: दिवाली त्योहार के बाद गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 23 नवम्बर से स्कूल और कॉलेज शुरू करने के फैसले को स्थगित कर दिया गया है।

कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रविवार को होने वाली सीए की परीक्षा को लेकर भी अभी संशय बना हुआ है। कोरोना संकट को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी के तहत मार्च से ही शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था।

बाद में माह नवम्बर के शुरू में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अनलॉक प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार ने 23 नवम्बर से मानक 9 से 12 स्कूल के शुरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन दीवाली के बाद कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज होने से सरकार ने 23 नवम्बर से स्कूल खोलने के फैसले को स्थगित कर दिया।

दूसरी ओर, रविवार को सीए की परीक्षा आयोजित होनी है। लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने से छात्रों और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में इन परीक्षाओं के होने को लेकर संशय बना हुआ है। इस परीक्षा में 400 केंद्रों पर 4.5 लाख छात्रों को बैठना है।

यह भी पढ़े: Covid-19 : घटने लगे पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीज

इससे पहले अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सा विशेषज्ञों ने 23 नवम्बर के बजाय दिसम्बर माह की शुरुआत में स्कूल खोलने का सुझाव दिया था। राज्य में कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है। हाई कोर्ट के तीन जज और कई कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

गुजरात ने पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,340 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1113 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना से सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,830 हो गया है। राज्य में अब तक कोरोना के 1,92,982 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 12,677 मामले अभी सक्रिय हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button