

16 साल की काजल शर्मा के पिता देवेंद्र शर्मा कंधोला में खेती करते हैं. काजल की पांच बहने और एक भाई है. इतने बड़े परिवार का खर्च पिता खेती करके ही उठाते हैं. उनका परिवार आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है. पिछले साल उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला खेल विभाग के एथलेटिक्स हॉस्टल में कराया था.काजल के कोच बीके बाजपेयी ने बताया कि वह एक मेहनती और बेहद प्रतिभाशाली एथलीट है. वह राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है. पिछले साल रांची में हुई राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में उसने पदक जीता था. राष्ट्रीय स्तर पर वह कई बार चैंपियन रह चुकी है. खेलो इण्डिया में भी वह चैंपियन बनी थी.