लखनऊ। हाल ही में 2000 मीटर स्टीपलचेज की राष्ट्रीय यूथ रैंकिंग में नम्बर वन बनी लखनऊ हॉस्टल की काजल शर्मा ने रविवार को गुजरात में हुई राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स चैंपियननशिप में 3000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. काजल ने 3000 मीटर की दौड़ में 10 मिनट 40 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. वह 1500 मीटर के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर गई हैं. इस दौड़ का फाइनल सोमवार को होगा.
16 साल की काजल शर्मा के पिता देवेंद्र शर्मा कंधोला में खेती करते हैं. काजल की पांच बहने और एक भाई है. इतने बड़े परिवार का खर्च पिता खेती करके ही उठाते हैं. उनका परिवार आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है. पिछले साल उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला खेल विभाग के एथलेटिक्स हॉस्टल में कराया था.काजल के कोच बीके बाजपेयी ने बताया कि वह एक मेहनती और बेहद प्रतिभाशाली एथलीट है. वह राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है. पिछले साल रांची में हुई राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में उसने पदक जीता था. राष्ट्रीय स्तर पर वह कई बार चैंपियन रह चुकी है. खेलो इण्डिया में भी वह चैंपियन बनी थी.