दिल्लीराज्य

29 नवंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, प्रदूषण के स्तर में आई कमी

नई दिल्ली: दिल्ली की एयर क्वालिटी में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही 29 से ही दिल्ली सरकार के ऑफिस भी खुलेंगे। प्रदूषण के स्तर में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। गौरतलब है कि प्रदूषण के कारण राज्य सरकार ने आगामी आदेश तक स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया था।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि दिल्ली में 29 नवंबर से फिर से दोबारा स्कूल-कॉलेज और तमाम शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में सुधार के बाद यह फैसला लिया गया है। आज हुई समीक्षा बैठक में एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स खोलने के अलवा वर्क फ्रॉम होम को भी खत्म करने का फैसला किया गया। बैठक में फैसला किया गया कि एडवाइजरी जारी कर कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने का आग्रह किया जाएगा।

गोपाल राय ने बताया कि, दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 27 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में सभी सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा 29 नवंबर से सरकारी दफ्तरों में कामकाज पहले की तरह चलेगा। सरकार ने कर्मचारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर की सलाह दी है। जिस कॉलोनी में दिल्ली सरकार के ज्यादा कर्मचारी हैं, वहां से उनके आने-जाने के लिए सरकार बस का इंतजाम करेगी।

Related Articles

Back to top button