प्रदेश में कोरोना की वजह से अभी स्कूल नहीं खुलेंगे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कॉलेज और यूनिवर्सिटी तो इसी महीने से खुल जाएंगे, लेकिन प्रदेश के स्कूल कब से खुलेंगे, इस सवाल का जवाब बच्चे भी जानना चाहते हैं और अभिभावक भी।
हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्लासेस चल जरूर रही हैं, लेकिन बच्चों की उत्सुकता इस बात को लेकर है कि स्कूलों में जाकर वो पढ़ाई कब कर सकेंगे। शनिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर दौरे के दौरान एक बार फिर स्कूल को लेकर राज्य सरकार की सोच को बताया है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की वजह से अभी स्कूल नहीं खुलेंगे, लिहाजा ऑनलाइन क्लास को अभी निरंतर जारी रखें।
यह भी पढ़े: 9 दिन से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आए 36 ब्रिटिश सांसद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर प्रवास के दौरान यहां डीपाटोली स्थित आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के चौथी एवं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से मुख्यमंत्री का स्वागत किया और अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थापना के लिए धन्यवाद दिया।
बच्चों ने जशपुर के ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर तथा पर्यटन स्थल की जानकारी बहुत ही सहज तरीके से आपसी संवाद के माध्यम से प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री बघेल ने प्राथमिक कक्षा के नन्हे बच्चों के मुख से धारा प्रवाह अंग्रेजी सुनकर अभिभूत हुए। उन्होंने बच्चों को शाबाशी देते हुए खूब पढ़ाई कर जशपुर का नाम रोशन करने को कहा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।