लखनऊ। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल-2018 के सफल आयोजन के बाद विज्ञान भारती की सामाजिक विंग विभा वाणी द्वारा प्रदेश की विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से निरंतर कार्य करने के लक्ष्य के साथ बायोटेक पार्क, कुर्सी रोड जानकीपुरम में दो दिवसीय संस्थानों की दो दिवसीय समतावर्द्धन कार्यशाला की शुरूआत हुई। पहले दिन स्किल इंडिया, पानी का प्रबंधन, वातावरण, स्वच्छ भारत, महिला व बाल विकास जैसे संवेदनशील विषयों पर विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। दूसरे सत्र में विभिन्न संस्थाओं ने अपने-अपने कार्यो को प्रदर्शित किया। इस वर्कशाप में माइक्रो सस्टेनेबल डेवलपमेंट गु्रप के विकसित मॉडल पर संस्थाओं के सहयोग से यूपी में आगे पढ़ाया जाएगा जबकि छोटे व बड़े उद्यमियों के उत्पाद के लिए मार्केट भी तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन डा.आलोक धवन (निदेशक, आईआईटीआर), विशिष्ट अतिथि डा.वीबी खरबंदा (महानिदेशक, एनआरएलएम), डा.संजीव ओझा (सचिव विज्ञान भारती अवध प्रांत), श्रेयांश मंडलोई (संगठन मंत्री अवध प्रांत), एनपी राजीव (कार्यकारी निदेशक विभा वाणी व उपाध्यक्ष एनआईएफ) भी शामिल हुए।