सिंधिया का अलग अंदाज, जमीन पर बैठकर चलाया कुम्हार का चाक, बनाया मिट्टी का दीया
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) गुरुवार को ग्वालियर के प्रवास रहे। यहां उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने यहां एक कुम्हार को देख अपनी गाड़ी रुकवाई और मिट्टी के दीये बनाने वाला चाक (earthenware chalk) चलाया। उन्होंने जमीन पर बैठकर दीया (Made a lamp by sitting on the ground) भी बनाया।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर प्रवास के दौरान किशनबाग इलाके में 30 बेड के अस्पताल और सड़क का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर जाने के दौरान बहोड़ापुर इलाके से उनका काफिला निकल रहा था। इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे एक कुम्हार को चाक पर दीया बनाते देखा। सिंधिया ने काफिला रुकवाया। फिर कुम्हार को किनारे हटाकर खुद जमीन पर बैठकर चाक थाम लिया। उन्होंने चाक घुमाकर मिट्टी का दीया बनाया। इसके बाद कुम्हार को धन्यवाद देते हुए आगे चल दिए।
इस मौके पर उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह बात स्पष्ट है कि सरकार जनता के विश्वास और उम्मीदों पर खरी उतरी है।