राज्यराष्ट्रीय

भारतीय छात्रों की खातिर रोमानिया के मेयर से भिड़ गए सिंधिया, वीड‍ियो हुआ वायरल

रोमानिया। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और रोमानिया के मेयर (mayor of romania) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंधिया और रोमानिया के मेयर के बीच भारतीय छात्रों (Indian students) को लेकर कुछ बात बातचीत होती दिख रही है। बातचीत के दौरान रोमानिया के मेयर और सिंधिया के बीच थोड़ी गर्मागर्मी दिख रही हैं। हालांकि सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया प्रशासन (Romania Administration) की ओर से भारतीय छात्रों को लेकर की गई मदद के लिए शुक्रिया कहते दिख रहे हैं।

रोमानिया के मेयर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तू तू-मैं मैं के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने कई नेताओं ने ट्वीट कर मोदी सरकार (Modi government) को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जुमला भारत में काम करता है लेकिन विदेश की धरती पर नहीं। देखिए राहत शिविर में रोमानिया मेयर ने कैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया को पाठ पढ़ाया, कहा कि आप कब यहां से जाओगे। राहत शिविर में जगह और खाना में हम दे रहे हैं, आप नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) ने कहा कि इस दौरान छात्रों ने ताली बजाई।’

वीडियो 43 सेकंड का है। इसमें रोमानिया का मेयर सिंधिया से कहता दिख रहा है कि आप यह मत बोलो। इस पर सिंधिया कहते हैं कि हमें जो बोलना है, वह बोलेंगे। आप यह तय नहीं कर सकते। तब भड़कते हुए मेयर कहता है कि आप इन्हें बताइए कि यह लोग कब जाने वाले हैं। कैसे जाने वाले हैं। आप इन्हें कैसे लेकर जाओगे? हमने इनके (छात्रों के) लिए खाने की, रहने की व्यवस्था की है। इतना कहकर वह शख्स निकल जाता है। दूसरी ओर सिंधिया वहां खड़े भारतीय छात्रों को उन्हें निकालने की योजना बताते हैं। साथ ही सरकार (Government) की ओर से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हैं।

सिंधिया कहते दिख रहे हैं कि हमारा प्लान है कि हम हर कैंप से सभी भारतीय छात्रों को निकालकर ले जाएंगे। साथ ही रिकॉर्ड पर रोमानिया सरकार को धन्यवाद देते भी दिखे। कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि जुमला भारत में काम करता है लेकिन विदेश की धरती पर नहीं। देखिए राहत शिविर में रोमानिया के मेयर ने किस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया को पाठ पढ़ाया। उनसे कहा कि आप कब यहां से जाओगे। राहत शिविर में जगह और खाना हम दे रहे हैं, आप नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि इस दौरान छात्रों ने ताली बजाई।

Related Articles

Back to top button