अन्तर्राष्ट्रीय

SCO समिट में पीएम मोदी ने इमरान खान के सामने ही आतंकवाद पर दे दिया कड़ा संदेश, कहा…

बिश्‍केक : किर्गिस्‍तान की राजधानी में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ (SCO) शिखर सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सदस्‍य देशों को संबोधित किया. हिंदी में दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वीजा सेवाएं अधिकांश एससीओ देशों के लिए उपलबध हैं. एससीओ क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा एक महत्‍वपूर्ण कारक है. लोगों के बीच आपकी संपर्क बहुत अहम है. आधुनिक समय में बेहतर कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है. एससीओ देशों के पर्यटकों के लिए भारत में विशेष हेल्‍पलाइन भी है.

इस दौरान समिट में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना उसे आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा और इमरान खान को कड़ा संदेश दिया. उन्‍होंने कहा कि श्रीलंका दौरे के दौरान मैंने आतंकवाद का घिनौना चेहरा देखा. आतंकवाद से निपटने के लिए सभी को एक साथ आना जरूरी है. आतंकवाद रोज मासूमों की जान लेता है.

टेरेरिज्‍म फ्री सोसायटी के विजन पर उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मानवतावादी ताकतों को एक होना चाहिए. आतंकवाद का समर्थन करने वाले, उन्‍हें सहायता और धन देने वाले देशों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button