ट्रैक्टर में जा घुसी बारातियों से भरी स्कॉर्पियो, 8 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, 2 गंभीर रूप से घायल

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एसएच 77 सड़क पर चांदपुर हनुमान मंदिर के पास सोमवार की रात ट्रैक्टर और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया।
कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पोठिया थाना अंतर्गत समेली में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। हादसा स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में टक्कर होने से हुआ। प्रत्यक्षदर्शी फलका जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल ने घटना के बारे में बताया कि 10 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से कुरसेला के निकट कोशकीपुर बारात जा रहे थे।
क्यों हुआ इतना भीषण हादसा?
चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के पास मकई का ढेर देख स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और आगे मकई लदे ट्रैक्टर से जा टकराई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया है।
दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत
घटना को लेकर समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. मुकेश ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों उदय कुमार (25 वर्ष) पुत्र रविन्द्र मंडल व अभिषेक कुमार (26 वर्ष) पुत्र सिकलाल मंडल को गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।
जुटाई जा रही मारे गए लोगों की जानकारी
एसडीपीओ 2 धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित थाने की पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है तथा अस्पताल में भी पुलिस की तैनाती कर दी गई है। घटना में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है।