स्पोर्ट्स

ODI World Cup 2023 के क्वालिफायर राउंड टूर्नामेंट में Scotland ने Ireland को हराया, नाबाद रहे Michael Leask चूके सेंचुरी से, Curtis Campher की सेंचुरी नहीं आई काम

जिंबाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड टूर्नामेंट के सातवें मैच Ireland vs Scotland में बीते बुधवार, 21 जून को स्कॉटलैंड ने रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को हरा दिया। यह मैच Queens Sports Club, Bulawayo, Zimbabwe के मैदान में खेला गया। इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। Curtis Campher ने 108 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली। इस बेहतरीन शतकीय पारी में कर्टिस कैम्फर ने 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा जॉर्ज डॉक्रेल ने 93 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए और स्कॉटलैंड को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया।

जीत के लिए 288 रनों का टारगेट चेज़ करने मैदान में उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने बड़े ही रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया। माइकल लीस्क ने 61 गेंदों 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 गेंदों में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली और नाबाद रहे। माइकल लीस्क को प्लेअर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

गौरतलब है कि इस क्वालिफायर राउंड टूर्नामेंट में आयरलैंड का यह दूसरा मैच था। 19 जून को खेले पहले मैच में ओमान से उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब यह उसकी लगातार दूसरी हार रही।

आइए जानें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें-

Ireland vs Scotland Playing-XI

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन (Ireland Playing-XI vs Scotland)

Paul Stirling, Andy McBrine, Andrew Balbirnie (c), Harry Tector, Lorcan Tucker (wk), Curtis Campher, George Dockrell, Gareth Delany, Mark Adair, Josh Little, Ben White.

स्कॉटलैंड प्लेइंग इलेवन (Scotland Playing-XI)

Matthew Cross (wk), Chris McBride, Brandon McMullen, George Munsey, Richard Berrington (c), Tom Mackintosh, Michael Leask, Chris Greaves, Mark Watt, Safyaan Sharif, Chris Sole.

Related Articles

Back to top button