SC/ST के लोगों, महिलाओं को उद्यमी बनाने का बड़ा प्रयास कर रही है सरकार: अरुण जेटली
नयी दिल्ली: भाजपा कार्यकर्ताओं को अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं के बीच सरकार के कार्यक्रमों को पहुंचाने का आह्वान करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार जल्दी ही ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना पेश करेगी ताकि इन वर्गों के लागों को अपने उद्यम शुरू करने को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बड़ा उद्यमी बनाने में मदद करने के लिए एक करोड़ रुपए का रिण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने भाजपा की दिल्ली इकाई की कार्यकारी समिति की बैठक में पार्टी के लोगों संबोधित करते हुए कहा, अगले कुछ दिनों में स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत बैंकों की शाखा अनुसूचित जाति-जनजाति और महिला वर्ग के एक एक व्यक्ति को एक करोड़ रुपए तक का ऋण प्रदान करेगी ताकि वे बड़े उद्यम शुरू कर बड़े उद्यमी बन सकें। जेटली ने कहा कि हालांकि भाजपा दिल्ली में पिछला विधान सभा में हारी है लेकिन पार्टी को अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं जैसे विभिन्न वर्गों के साथ संपर्क और बढा कर अपना आधार मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से निराश हुए हैं।
जेटली ने कहा, अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं से संपर्क बढ़ाने और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। मुद्रा बैंक से लाखों-करोड़ों अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों और महिलाओं को लाभ पहुंचा रहा है और आपको उनके साथ संपर्क बढ़ाने और उनके बीच अपना आधार मजबूत करने की जरूरत है। वित्त मंत्री ने कहा कि आपका कर्तव्य है कि आप ऐसे लोगों को इकट्ठा करें जिन्हें राजग सरकार की द्वारा पेश विभिन्न योजनाओं से लाभ मिला है, चाहे उनमें मुद्रा बैंक योजना हो, जनधन योजना या फिर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ।
उन्होंने कहा, हम चुनाव हारे हैं, अपनी ताकत नहीं। दिल्ली में मैदान खुला है क्योंकि कांग्रेस ताकत खो चुकी है। वह अपना राजनीति धरातल खो रही है। आप सरकार से भी लोगों का मोहभंग हो रहा है क्योंकि नाटक की राजनीति की एक सीमा होती है।