उत्तराखंड

एसडीसी फाउंडेशन ने मुख्य सचिव को सौंपी चारधाम यात्रा 2024 और उत्तराखंड स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 रिपोर्ट

देहरादून: देहरादून स्थित सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने हाल ही में जारी अपनी दो रिपोर्ट राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सौंपी हैं। ये रिपोर्ट उत्तराखंड स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और चारधाम यात्रा 2024 पर आधारित हैं। मुख्य सचिव ने रिपोर्ट देखने के बाद आश्वासन दिया कि रिपोर्ट में दिये गये सुझावों पर जितना संभव हो, अमल करने का प्रयास किया जाएगा।

मंगलवार को एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में मुलाकात की। अनूप नौटियाल ने उन्हें फाउंडेशन द्वारा जारी दो रिपोर्ट सौंपी। ये दोनों रिपोर्ट फांउडेशन ने पिछले महीने जारी की थी। इनमें से एक रिपोर्ट ‘पाथवेज टू पिलिग्रिमेज: डेटा इनसाइट्स, चैलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी‘ रिपोर्ट चारधाम यात्रा 2024 पर आधारित है। इस रिपोर्ट में वर्ष 2024 में 192 दिन तक चली चारधाम यात्रा के विभिन्न पहलुओं का सरकारी आंकड़ों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर विश्लेषण किया गया है। चार धाम यात्रा के आकलन के आधार पर रिपोर्ट में दस सुझाव दिए हैं।

दूसरी रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के वर्ष 2023 के उत्तराखंड के नतीजों पर आधारित है। इस रिपोर्ट में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शामिल किये गये उत्तराखंड के 88 नगर निकायों को स्वच्छता के अलग-अलग कार्यों में मिले अंकों के आधार पर विश्लेषण किया गया है। साथ ही इस सर्वेक्षण में बेहतर नतीजे पाने के लिए कई सुझाव भी दिये गये हैं।

मुख्य सचिव ने दोनों रिपोर्टों को सराहना की। उन्होंने चारधाम यात्रा में पंजीकरण को सुगम बनाने संबंधी सुझाव को गौर से देखा और कहा कि इस सुझाव पर अमल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद वे जितना संभव हो सकेगा रिपोर्ट में दिये गये सुझावों पर अमल करने का प्रयास करेंगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण पर आधारित रिपोर्ट को भी उन्होंने बेहतर बताया और कहा कि फिलहाल पूरी मशीनरी नगर निकायों को चुनाव संपन्न कराने में जुटी हुई है। निकायों के चुनाव के बाद रिपोर्ट में दिये गये सुझावों पर अमल करने का प्रयास किया जा सकता है।

अनूप नौटियाल ने बताया कि मुख्य सचिव से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने दोनों रिपोर्टों को काफी गंभीरता से लिया और अपनी व्यस्तता के बीच जितना संभव हो सकता था, उतना रिपोर्ट को देखा। इस दौरान जिन बिन्दुओं पर उनकी नजर गई, उन बिन्दुओं को उन्होंने गौर से देखा और उन पर रिपोर्ट में दिये गये सुझाव के अनुसार अमल करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में चारधाम यात्रा को लेकर दिये गये सुझावों पर अमल किया जाता है तो आने वाले समय में यात्रा को ज्यादा बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकता है और यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के मामले में भी उत्तराखंड के नगर निकाय खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसी उम्मीद के साथ उन्होंने एसडीसी फाउंडेशन की दोनों रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी हैं।

Related Articles

Back to top button