एसडीएम ने समाजसेवियों को किया सम्मानित
हैदरगढ़, बाराबंकी: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी चलते पूरे देश में लाकडाउन लगा हुआ है आम आदमी के जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ा है लेकिन सामाजिक संगठनों ने इस महामारी आपदा को अपनी आपदा मानकर जी जान से जुटे हैं लाक डाउन के चलते लोगों को समय पर भोजन नहीं मिल पा रहा है ऐसे में हैदर गढ़ का व्यापार मंडल समाजसेवी अधिवक्ता आदि ने आगे आकर लगातार लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं राहत सामग्री दे रहे हैं तथा प्रशासन को भी ग्रामीण क्षेत्रों में राशन लंच पैकेट बनवाने हेतु समय समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है इनके इन सामाजिक कार्यों को देखते हुए उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ योगेंद्र कुमार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समाजसेवी वा देवताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा इनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की उक्त अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सभासद शिव कुमार चतुर्वेदी नगर के प्रमुख व्यापारी समाज सेवी राजकुमार अग्रवाल अधिवक्ता भाजपा नेता शेखर मिश्रा लक्ष्य फाउंडेशन के पियूष मिश्रा व्यापार मंडल महामंत्री अनिल शुक्ला पप्पू आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे यहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया।