अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

जब उप जिलाधिकारी ने नदी में लगा दी छलांग

कुशीनगर। रामकोला व कप्तानगंज थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध खनन कर रहे माफिया पर रविवार को हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी ने नदी में छलांग लगाकर बालू लदी नाव को न सिर्फ पकड़ा बल्कि छह नावों को पकड़वाकर तुड़वा भी दिया। नदी घाटों पर जमा बालू को पुनः नदी में बहाया गया।

छोटी गंडक नदी के रामकोला व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के घाटों पर धड़ल्ले से अवैध बालू का खनन होता है। इन पर अंकुश लगाने के लिए उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने रविवार को कई घाटों पर छोपमारी की। छह नावों को जेसीबी से तुड़वाया। छापेमारी में नाव से भाग रहे अवैध कारोबारियों को पकड़ने को एसडीएम ने जान की बाजी लगाकर नदी में छलांग लगा दी, हालांकि कारोबारी नदी में कूदकर फरार हो गए।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज, फुटहवा, साहबगंज तथा रामकोला थाना क्षेत्र के साहबगंज से सटे घाटों पर भी छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान नदी के इन घाटों पर खनन चल रहा था। अचानक एसडीएम की गाड़ी पहुंचने से कारोबारियों में भगदड़ मच गई। नदी में बालू लदे नाव लेकर कारोबारी भागने लगे। इसे देख उपजिलाधिकारी ने नदी में छलांग लगा दी।

एसडीएम ने नदी में तैरकर नाव को दबोच लिया। नाव पर सवार कारोबारी यहां भी नदी में कूदकर फरार हो गए। इसके बाद गुस्साए उपजिलाधिकारी ने कप्तानगंज से जेसीबी मंगायी और छह नावों को नष्ट कराया। नदी तट पर कई ट्रक बालू का ढेर जमा था। उसे नदी में बहा दिया गया।

बोले एसडीएम
इस सम्बन्ध में कप्तानगंज के उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। किसी भी दशा में अवैध बालू का कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button