कोटद्वार : पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में आज उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने दुकान में रखे पंजिकाओं का अवलोकन किया और स्टॉक चेक किया।
उन्होंने मदिरा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि निर्धारित मूल्य पर शराब बेचना सुनिश्चित करें। रेट लिस्ट साफ और पढ़ने योग्य लगाए। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को निर्देशित किया कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें तथा बंद करें। कहा कि किसी भी दशा में अवैध तरीके से शराब ना भेजें इसका विशेष ध्यान रखा जाए।