बिहारराज्य

बिहार: नवगछिया में बांध टूटा, मौके पर एसडीआरएफ तैनात, बचाव और राहत कार्य जारी

भागलपुर. बिहार के भागलपुर में बांध टूट गया. सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, डीआईजी और एसडीआरएफ टीम पहुंची. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम लगातार लोगों को रेस्क्यू कर रही है. प्रशासन इस्माइलपुर प्रखंड और गोपालपुर प्रखंड के हजारों लोगों को बचाने में जुटा है. बांध टूटने से अधिकारी भी सकते में हैं. मामला नवगछिया के गोपालपुर बिंद टोली का है.

भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया, बांध का एक हिस्सा टूटा है. पहले कटाव हुआ. इसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन इसे बचाया नहीं जा सका. पुल और सड़क नंबर 14 को मजबूत किया जा रहा है, ताकि यह प्रभावित न हो. हमारी टीम लोगों को सुविधाएं देने में लगी हुई है. अभी पानी फैल गया है. लोगों को बचाया जा रहा है.

इसके लिए एसडीआरएफ और नावों को तैनात किया गया है. ऊंचे स्थानों पर लोगों के लिए आवास, शौचालय, मेडिकल कैंप और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, डीएम ने बताया कि करीब 125 मीटर के दायरे में कटाव हुआ है. मामले की जांच विभाग के वरीय अधिकारी करेंगे. लोगों ने बांध पर घर बना लिया था, जो कटाव का एक बड़ा कारण भी है.

भागलपुर डीआईजी विवेकानंद ने कहा, लोगों के बचाव और राहत के लिए काम किया जा रहा है. सभी अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. यह कहने की जरूरत नहीं है कि लापरवाही हुई है. अभी सबसे पहले लोगों को बचाने की जरूरत है. बता दें कि शनिवार को गोपालपुर के बिंद टोली बांध का 8 से 9 नंबर के बीच का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था. इस हिस्से में करोड़ों की लागत से कटाव निरोधी कार्य कराया गया था. बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button