उत्तराखंडराज्य

पिथौरागढ : बेरीनाग में लापता महिला का शव SDRF ने किया बरामद

पिथौरागढ़ / देहरादून : पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा पोस्ट अस्कोट में व्यवस्थित SDRF टीम को सूचित किया गया कि बेरीनाग क्षेत्र में एक महिला पिछले 02 दिनों से लापता है, जिसका कोई पता नही चल पा रहा है। उक्त महिला की सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट अस्कोट से SI देवेंद्र कुमार के हमराह SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुच कर सर्चिंग की गई।

आज तीसरे दिन स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के साथ सघन सर्चिंग अभियान के दौरान SDRF टीम द्वारा उक्त महिला मंजू देवी, उम्र- 36 साल, निवासी- जाख रावत का शव जंगल मे पेड़ से लटका हुआ पाया गया। SDRF टीम द्वारा उक्त शव को स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button