उत्तराखंड

सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए SDRF की टीमें रवाना, वायु सेना से मांगी मदद

उत्तरकाशी: सहस्‍त्रताल ट्रैक में फंसे ट्रकरों को रेस्‍क्‍यू करने के लिए एसडीआरएफ और उत्‍तराखंड पुलिस की दो टीमें रवाना हुई हैं। इसमें एक टीम को बैकअप के लिए रखा गया है। यह ट्रैक टिहरी और उत्‍तरकाशी जिले के बीच है। यहां 22 सदस्‍यीय ट्रैकिंग दल गया था जो खराब मौसम के बीच रास्‍ता भटक गया था। इसके चार सदस्‍यों की मौत हो गई, दूसरे ट्रैकरों की भी हालत खराब बताई गई है।

टिहरी और उत्तरकाशी जिले की सीमा पर स्थित सहस्त्रताल ट्रैकिंग पर गए 22 सदस्यीय दल में से 4 की ठंड लगने के कारण मौत हो गई है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में अभी भी कर्नाटक और महाराष्ट्र के 18 ट्रैक्टर फंसे हुए हैं। इनमें से सात सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन फंसे हुए ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ और आपदा विभाग की टीम रेस्क्यू अभियान चलाने जा रही है। बता दे कि उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सहस्त्रताल में फंसे कर्नाटक, महाराष्ट्र के ट्रेकरों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ व वन विभाग के दल को बचाव कार्य के लिए देहरादून से रवाना किया गया है।

Related Articles

Back to top button