अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में डूबा जहाज, लापता 25 लोगों की तलाश जारी

जकर्ता । इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में मकासर जलडमरूमध्य में एक जहाज के पलट जाने के बाद 25 लोग लापता हो गए हैं, जिनके लिए तलाशी अभियान जारी है। जहाज में कुल 42 लोग सवार थे। अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि 26 मई को मकासर जलडमरूमध्य में जहाज दोपहर 1 बजे पलट गया था। लेकिन घटना की सूचना शनिवार को प्रांतीय खोज एवं बचाव कार्यालय को दी गई।

“सूचना मिलने के बाद, हमने खोज और बचाव अभियान के लिए तुरंत अपने कर्मियों और उपकरणों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया। अधिकारी ने कहा, “एक छोटे से द्वीप के पास करीब 45 बचाव दल और एक जहाज पहले ही मौके पर पहुंच चुका है। तलाशी में शामिल होने के लिए एक विमान या हेलिकॉप्टर भी भेजा जाएगा।”

अब तक जहाज में सवार 17 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारी के अनुसार प्रांत की राजधानी मकासर में पोतेरे हार्बर से प्रस्थान करने के बाद जलडमरूमध्य में भारी लहरों की चपेट में आने से जहाज का इंजन फेल हो गया था। जहाज पंगकाजेन जिले के एक बंदरगाह की ओर जा रहा था।

Related Articles

Back to top button