टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर:सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट पर जोरदार धमाका, जारी है सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट (Sidhra Bridge Point) बीते मंगलवार शाम को एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी है। इस घटना के बाद से ही सभी सिक्योरिटी फोर्सेज अलर्ट मोड पर हो गई हैं। वहीं जम्मू के SSP चंदन कोहली के अनुसार पूरे इलाके की घेराबंदी हो चुकी है। इसके साथ ही मामले की पुष्टि के लिए मौके पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

MCD चुनाव: मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में AAP 17 पर तो BJP 10 सीट पर आगे, लग रहा ‘अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल’ का नारा
बीती शाम ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा था कि, “आज (मंगलवार) देर शाम सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। मामले की पुष्टि के लिए मौके पर तलाशी ली जा रही है। आगे की जानकारी उसी के अनुसार साझा की जाएगी।”

वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे के वक्त पुल पर कोई भी हलचल नहीं थी। इसलिए फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। वहीं इस हादसे में अब तक किसी को नुकसान भी नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक विस्फोट स्थल पर एक गड्ढा हो गया है। कयास ये भी हैं कि, विस्फोट का असली टारगेट सिधरा पुल पर बनी पुलिस चेकिंग पोस्ट भी हो सकती थी। फिलहाल जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button