SEBI में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी उम्मीद से ज्यादा
अगर आप स्नातक हैं और नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए सेबी (SEBI ) में अधिकारी पद के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका है। यहां 147 सहायक प्रबंधक (ग्रेट ए अधिकारी) के लिए रिक्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, बीई/ बीटेक अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कहां करें आवेदन?
sebi.gov.in
वेकैंसी की डिटेल
पोस्ट- ऑफिसर ग्रेट ए (असिस्टेंट मैनेजर)
वेकैंसी की संख्या- 147
सैलरी- 28150 – 55600/-
पात्रता मापदंड:
-स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री
उम्र सीमा- 30 साल
-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री।
उम्र सीमा- 30 साल
-सूचना प्रौद्योगिकी: इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान) या कंप्यूटर अनुप्रयोग में परास्नातक।
उम्र सीमा- 30 साल
-अनुसंधान: सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य / व्यवसाय प्रशासन (वित्त) / अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री।
आयुसीमा: 30 वर्ष
आवेदन शुल्क
– जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये।
– एसी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 100 रुपए।
कब से भरे फॉर्म?
-ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की शुरुआत- 7 मार्च, 2020
-फॉर्म भरने की आखिरी तिथि- 23 मार्च, 2020
-पहले फेज की परीक्षा- 12 अप्रैल, 2020
-दूसरे फेज के लिए परीक्षा- 3 मई, 2020
जॉब लोकेशन- नई दिल्ली