ट्रैक्टर परेड व लाल किला हिंसा मामले में हुई दूसरी गिरफ्तारी
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर परेड व लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार देर रात एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दिल्ली निवासी धर्मेंद्र सिंह हरमन के रूप में हुई है। लाल किला हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच अबतक इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं हिंसा में शामिल चार लोगों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
अबतक हो चुकी हैं 44 एफआईआर
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर आंदोलनकारियों द्वारा हिंसा की घटनाएं हुई थी। इन घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा अबतक 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 15 एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है जबकि अन्य मामलों की जांच लोकल पुलिस कर रही है। इनमें लाल किला पर हुई हिंसा का मामला भी शामिल है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बुधवार को धर्मेंद्र सिंह हरमन को गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की एसआईटी द्वारा की गई है।
फेसबुक पर किया था लाइव
पुलिस सूत्रों की मानें तो लाल किले पर जब हिंसा की घटना हो रही थी तो उस समय धर्मेंद्र सिंह हरमन फेसबुक लाइव कर रहा था। वह दिल्ली का रहने वाला है। घटना के समय वह अपनी कार की छत पर बैठकर लाल किले के अंदर से भीड़ को उकसा रहा था। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा अबतक कुल 124 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपित को गुरुवार को कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेगी।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े : शिमला में बर्फबारी, कुफरी और नारकंडा के लिए यातायात बंद
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos