अन्तर्राष्ट्रीय

14 दिन में दूसरी फांसीः सिंगापुर में ड्रग तस्करी के दोषी मलेशियाई व्यक्ति को फंदे पर लटकाया

नई दिल्ली: सिंगापुर में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में मृत्युदंड की सजा पाये मलेशिया के एक व्यक्ति को बुधवार को फांसी दे दी गई। दो सप्ताह में किसी व्यक्ति को फांसी दिये जाने का यह दूसरा मामला है। मृत्युदंड को समाप्त करने के दबाव के बावजूद इस साल सिंगापुर में फांसी पर लटकाये जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। सिंगापुर में मौत की सजा के खिलाफ काम करने वाली कार्यकर्ता किर्स्टन हान ने पुष्टि की कि 38 वर्षीय पन्नीर सेल्वम प्रंथमन को चांगी जेल में फांसी दी गई। अपने परिवार के साथ आये हान ने बताया कि उन्होंने जेल से पन्नीर का सामान ले लिया है।

पन्नीर को 2014 में 52 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 2017 में उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। पहले उसे फरवरी में फांसी दी जानी थी, लेकिन लंबित कानूनी मामलों के कारण उसकी फांसी पर रोक लगा दी गई थी। मलेशियाई पुलिस ने 27 सितंबर को पन्नीर से पूछताछ की थी, जब वकीलों ने कहा था कि उसने उन लोगों के बारे में जानकारी दी है जिन्होंने उसे मादक पदार्थ दिये थे। इससे यह उम्मीद जगी कि नयी जांच के लिए उसकी फांसी की सजा फिर से स्थगित कर दी जाएगी। मलेशिया के गृह मंत्रालय ने हालांकि मंगलवार को कहा था कि पन्नीर ने पुलिस को विस्तृत जांच के लिए कोई नया सुराग नहीं दिया।

अदालत द्वारा उसकी अंतिम अपील खारिज कर दिये जाने और राष्ट्रपति से क्षमादान नहीं मिलने के बाद उसे फांसी दी गई। इससे पहले 25 सितंबर को मलेशिया के ही दचिनामूर्ति कटैया को फांसी दी गई थी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पन्नीर इस साल सिंगापुर में फांसी की सजा पाने वाले चौथे मलेशियाई और 12वें व्यक्ति हैं, जिनमें से ज्यादातर को मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के लिए फांसी दी गई। ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ की मृत्युदंड मामले संबंधी सलाहकार चियारा सांगियोर्जियो ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह अस्वीकार्य है कि सिंगापुर मादक पदार्थों पर नियंत्रण के नाम पर और अधिक क्रूर तरीके से फांसी की सजा दे रहा है।”

Related Articles

Back to top button