स्पोर्ट्स

दूसरा वन डे : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 390 रनों का लक्ष्य

स्पोर्ट्स डेस्क : स्टीव स्मिथ (104 रन, 64 गेंद, 14 चौके, 2 छक्के) और डेविड वार्नर (83 रन, 77 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 विकेट पर 389 रन का लक्ष्य बनाया. जवाब में भारत ने समाचार लिखे जाने तक 3.5 ओवर में बिना नुकसान के 21 रन बना लिए थे.

सिडनी क्रिकेट मैदान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम की ओर से स्टीव स्मिथ (104 रन) के शतक के बाद डेविड वार्नर (83) आरोन फिंच (60), मार्नस लाबुशाने (70) और ग्लेन मैक्सवेल (63) ने अर्धशतक जड़ा. कप्तान आरोन फिंच (60 रन, 69 गेंद, 6 चौके. एक छक्का), डेविड वार्नर (83 रन, 77 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने पॉवरप्ले में 59 रन जोड़े.

डेविड वार्नर ने 11वें ओवर में वनडे में अपना 23वां अर्धशतक 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों से पूरा किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 60 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के से अर्धशतक पूरा किया. फिंच और वार्नर ने 20 ओवर में 117 रन जोड़े. फिंच को शमी की गेंद पर विराट कोहली ने कैच लपककर आउट किया. डेविड वार्नर को श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ 64 गेंदों में 104 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हुए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे मार्नस लाबुशाने (70 रन, 61 गेंद, 5 चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्हें बुमराह की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कैच लपककर आउट किया.

फिर.ग्लेन मैक्सवेल ने टीम के लिए दूसरी बार धमाकेदार पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के से नाबाद 63 रन बनाए, इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नही हुआ. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम ने चोटिल ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को जगह दी है. मार्कस स्टोइनिस पिछले मुकाबले में गेंदबाजी के समय चोट लगने से पूरा ओवर नहीं कर सके थे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button