लखनऊ: वाणिज्य कर विभाग के पवन बाथम ने द्वितीय शैल बाला स्मारक शतरंज प्रतियोगिता के सातवें एवं अंतिम चक्र में आरिफ अली से बाजी बराबर रखते हुए 6 अंकों के साथ खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया.
आरिफ अली को 5.5 अंकों सहित दूसरा स्थान हासिल हुआ. शनि कुमार सोनी को पराजित कर कुलदीप शंकर तीसरे स्थान पर काबिज हुए. जूनियर तनिष्क गुप्ता और शिवम पाण्डेय को 5.5 अंकों सहित क्रमशः चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त हुआ. विजयी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार तथा ट्राफी प्रदान की गयी.