टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

दूसरा टी20 : भारत की 6 विकेट से रोमांचक जीत, सीरीज में 2-0 की बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क : शिखर धवन (52) के अर्धशतक, विराट कोहली (40) और केएल राहुल (30) की पारी के बाद निचले क्रम में हार्दिक पंड्या (42) की पारी से भारत ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी.

इस जीत से भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त मिली है. सिडनी क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाये. जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी शुरू की और डेब्यू कप्तान मैथ्यू वेड (58 रन, 32 गेंद, 10 चौका, 1 छक्के) और डार्सी शॉट ने पारी की शुरुआत करते हुए चार ओवर में 46 रन जोड़े. डार्सी शॉट (9) टी नटराजन की गेंद पर श्रेयस अय्यर को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गिरने तक 59 रन बनाये. इस दौरान वेड ने 24 गेंद पर 47 रन बनाये और वो रन आउट हुए. स्मिथ के शॉट पर कप्तान विराट कोहली से वेड का कैच छूटा. उन्होंने स्ट्राइकर की ओर गेंद फेंकी और केएल राहुल ने वेड को रन आउट किया.

मैक्सवेल (22) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वॉशिंग्टन सुंदर को कैच थमा बैठे, स्टीव स्मिथ (46) युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे और मोइजेज हेनरिक्स (26) टी नटराजन की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. जवाब में लक्ष्य हासिल करने के उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (52 रन, 36 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और केएल राहुल (30 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) को अच्छी शुरुआत दी. पहले 5 ओवर में 56 रन बने.

इसके अगले ओवर में केएल राहुल को एंड्रयू टाय की गेंद पर स्वेप्सन ने कैच लपककर आउट किया . धवन 52 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार हुए. संजू सैमसन ने 15 रन बनाये और स्वेप्सन की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे. भारतीय कप्तान विराट कोहली (40 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) की पारी खेलकर डेनियल शम्स की गेंद पर कप्तान मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे. फिर हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और उन्होंने नाबाद 42 रन में 2 छक्के मारे और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 12 रन में 1 छक्का मारकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:40 बजे से होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव हुए हैं. रवींद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. मनीष पांडे को चोट लगी है और उनकी श्रेयस अय्यर को मिली है.

वही ऑस्ट्रेलिया टीम में कप्तान आरोन फिंच चोटिल हैं और जोश हेजलवुड को रेस्ट मिला है. फिंच की जगह मार्कस स्टोइनिस और हेजलवुड की जगह डैनियल सैम्स को टीम में शामिल किया गया है. मिचेल स्टार्क की जगह एंड्रयू टाय टीम में शामिल हुए है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button