दूसरा टेस्ट तीसरा दिन : जेसन होल्डर का अर्धशतक, न्यूज़ीलैंड से जीत हुई दूर
स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 60 रन, 89 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) और जोशुआ डिसिल्वा (नाबाद 25 रन, 39 गेंद, 2 चौके) की पारी से वेस्टइंडीज के मध्य हो रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन ही जीत की राह देख रहे न्यूज़ीलैंड को झटका दे दिया. बेसिन रिजर्व ग्राउंड पर हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट में आज ये तो तय हो गया कि मैच चौथे दिन भी खेला जाएगा.
आज ख़राब रौशनी के चलते जब खत्म हुआ तो वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए छह विकेट पर 244 रन बना लिए थे और टीम अभी भी न्यूजीलैंड से 85 रन पीछे है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाये थे. इसके बाद वेस्टइंडीज पहली पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गयी जिसमें कीवी टीम से टिम साउथी और काइल जैमीसन ने पांच-पांच विकेट झटके.
फिर न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिये कहा.दूसरी पारी में क्रैग ब्रेथवेट (24) और डैरेन ब्रावो (4) के विकेट जाने के बाद जॉन कैम्पबेल (68) और शामर्ह ब्रूक्स (36) ने टीम के लिये 89 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन फिर विकेट गिरने शुरू हो गये थे लेकिन ब्रूक्स और कैंपबेल ने टीम को संभाला.
वही वेस्टइंडीज के तीन विकेट जल्दी गिरनेसे उसका स्कोर पांच विकेट 134 रन हो गया. दोनों का विकेट काइल जैमीसन ने लिया. फिर जर्मेन ब्लैकवुड और होल्डर ने 36 रन जोड़े. लेकिन इस पार्टनरशिप को ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा. फिर जोशुआ डिसिल्वा ने कप्तान के साथ 74 रन की पार्टनरशिप की.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।