राज्यस्पोर्ट्स

दूसरा टेस्ट : सिराज और बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी के आगे नहीं टिक सकी इंग्लैंड टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : मोहम्मद सिराज (4 विकेट), व जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट लार्ड्स में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शमी व रहाणे की अर्धशतकीय पारी से 8 विकेट पर 298 रन बनाये और 271 रन की बढ़त हासिल करके पारी का ऐलान किया. टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स में 25 अगस्त से खेला जाएगा.

भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 272 रन का टारगेट दिया. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 120 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. भारत ने 151 रन से जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ली. दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 364 रन केएल राहुल की शतकीय पारी से बनाया था,

इंग्लैंड ने अपने कप्तान जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी से 391 रन बनाते हुए 27 रन की बढ़त ली थी. इसके बाद भारत ने रहाणे के 61 रन व शमी के 56 रन की पारी से इंग्लैंड पर 271 रन की बढ़त ली. शमी ने 70 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार अर्धशतकीय पारी खेली.

दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता बुमराह ने दिलाई और उन्होंने रोरी बर्न्स को बिना खाता खोले ही आउट किया. भारत को दूसरी सफलता शमी ने सिब्ली को शून्य पर आउट किया. ईशांत शर्मा को हसीब हमीद ने 9 रन पर पगबाधा आउट किया. इंग्लैंड को चौथा झटका ईशांत शर्मा ने दिया और उन्होंने बेयरस्टो को 2 रन पर पगबाधा आउट किया.

बुमराह ने कप्तान जो रूट को 33 रन पर आउट करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया. सिराज दों गेंदों पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को झटका दिया. उन्होंने पहले मोइन अली को 13 रन पर कोहली के हाथों कैच करवाया और अगली ही गेंद पर सैम कुरन को शून्य पर विकेट के पीछे पंत के हाथों आउट करवाया.

पहली पारी में टीम के लिए शतक मारने वाले केएल राहुल को मार्क वुड ने 5 रन पर आउट किया. केएल राहुल का कैच जोस बटलर ने लपका. दूसरा विकेट भारत का रोहित शर्मा के रूप में गिरा जो 36 गेंदों में 21 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में निराश किया और 20 रन पर सैम करन की गेंद पर जोस बटलर ने कैच लपका.

पुजारा ने गजब की धैर्यभरी पारी खेली और 206 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाये. उन्हें मार्कवुड ने जो रूट के हाथों कैच आउट करवाया. अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन पारी खेली, 61 रन पर मोइन अली ने उन्हें जोस बटलर के हाथों आउट करवाया, तो वहीं जडेजा तीन रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हो गये.

ओली राबिन्सन ने ऋषभ पंत को 22 रन पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवाया. ईशांत को भी ओली ने ही अपना शिकार बनाया और 16 रन पर पगबाधा आउट किया. शमी 56 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बुमराह ने 34 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद भारत ने पारी का ऐलान किया. इंग्लैंड की टीम को पहला झटका भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने दिया.

सिराज ने सिब्ली को 11 रन पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. सिराज ने हसीब हमीद को शून्य पर आउट किया. सिराज ने हसीब को शून्य पर पगबाधा आउट किया. रोरी बर्न्स के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा और वो अपना अर्धशतक पूरा करने से एक रन से चूक गये. उन्हें शमी ने पगबाधा आउट किया. जो रूट ने बेयरस्टो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली और इसे सिराज ने बेयरस्टो को 57 रन पर आउट करके तोड़ा.

भारत को पांचवीं सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई और उन्होंने जोस बटलर को 23 रन पर आउट किया. मोइन अली को ईशांत शर्मा ने अपना दूसरा शिकार बनाया और 27 रन पर स्लिप में विराट को हाथों कैच आउट करवाया. ईशांत ने सैम करन को शून्य पर रोहित के हाथों कैच आउट करवाया और वो उनके तीसरे शिकार बने.

सिराज ने ओली राबिन्सन को 6 रन पर पगबाधा आउट किया. जो रूट नाबाद 180 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में सिराज ने चार, ईशांत शर्मा ने तीन, शमी ने दो विकेट लिए. भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 126 रन की पार्टनरशिप हुई.

इस पार्टनरशिप को जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को 83 रन पर आउट करके तोड़ा. चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है और इस टेस्ट की पहली पारी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. उन्होंने 9 रन बनाये और एंडरसन ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाते हुए बेयरस्टो के हाथों कैच करवाया.

विराट ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 117 रन की अच्छी पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन वो 42 रन बनाकर ओली रोबिन्सन की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हुए. केएल राहुल ने काफी अच्छी पारी खेली और 129 रन बनाकर रोबिन्सन की गेंद पर सिब्ले ने कैच लपका.

उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके व एक छक्का मारा. रहाणे ने एक रन बनाए और एंडरसन की गेंद पर आउट हो गये. ऋषभ पंत को 37 रन पर मार्क वुड ने आउट किया. इसके बाद मोहम्मद शमी डक पर मोइन अली की गेंद पर आउट हुए. ईशांत शर्मा को एंडरसन ने 8 रन पर आउट किया. बुमराह को डक पर आउट करके एंडरसन ने पांचवा विकेट झटका, रवींद्र जडेजा के तौर पर अंतिम विकेट गिरा. वुड ने उन्हें 40 रन पर आउट किया. पहली पारी में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक पांच विकेट झटके.

Related Articles

Back to top button