राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में बुजुर्गो को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए दूसरी ट्रेन हुई रवाना

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या दर्शन के लिए सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुक्रवार शाम को तीर्थ यात्रियों की दूसरी ट्रेन रवाना हो गई। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने रेलवे स्टेशन जाकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे दिल्ली के बुजुर्गों की ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान गहलोत ने यात्रियों से बात की और तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। करीब .एक हजार बुजुर्गों से भरी ट्रेन तीन दिन बाद अयोध्या दर्शन कर सोमवार 13 दिसंबर को लौटेगी। अयोध्या के लिए अब तीसरी ट्रेन नए साल में 18 जनवरी को रवाना होगी।

तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया कि जयश्री राम के जयकारों के साथ ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई।अपने परिजनों को स्टेशन पर छोड़ने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीन दिसंबर को दिल्ली से तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुआ था। इसके साथ ही आने वाले दो महीनों में भी दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए भेजा जाएगा। रामेश्वरम, द्वारकाधीश, उज्जैन, जगन्नाथ पुरी, तिरूपति बालाजी, शिरडी आदि स्थानों के लिए ट्रेनें जाएंगी। उन्होंने दिल्लीवासियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कराएं।इसके साथ ही सरकार ने 21 फरवरी तक की यात्राओं के लिए ट्रेनें निर्धारित कर दी हैं।

श्रद्धालु दिसंबर, जनवरी व फरवरी में 11 तीर्थ स्थानों का कर सकेंगे यात्रा
18 दिसंबर दिल्ली-द्वारकाधीश-सोमनाथ मंदिर- 3 जनवरी दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरई- 5 जनवरी दिल्ली-अमृतसर-करतारपुर साहिब-गोल्डन टेंपल-जलियांवाला बाग- 7 जनवरी दिल्ली-वेलंकन्नी-नागापट्टिनम- 12 जनवरी दिल्ली-अमृतसर-वाघा बार्डर-आनंदपुर साहिब- 18 जनवरी दिल्ली-अयोध्या- 24 जनवरी दिल्ली-उज्जैन-ओमकारेश्वर- 31 जनवरी दिल्ली-जगन्नाथ पूरी-कोणार्क-भुबनेश्वर- 7 फरवरी दिल्ली-तिरुपति बालाजी- 14 फरवरी दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-हल्दीघाटी-उदयपुर- 21 फरवरी दिल्ली शिरडी

Related Articles

Back to top button