राम मंदिर भूमि पूजन: निमंत्रण पत्र पर है सुरक्षा कोड, एक ही बार करेगा काम: चम्पत
कार्यक्रम में 36 परंपराओं के 135 संतों को भेजा गया न्योता: निर्माण ट्रस्ट
लखनऊ: विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने आज एक प्रेसवार्ता करके बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में देश के 36 आध्यात्मिक परंपराओं के संतों को बुलाया गया है। इस प्रकार कुल 135 संतों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है, उस पर एक सुरक्षा कोड अंकित है। निमंत्रण पत्र अहस्तांतरणीय है; निमंत्रण पत्र पर सिक्योरिटी कोड है और वो एक ही बार काम करेगा, उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा कोड एक ही बार प्रवेश के समय काम करेगा, यदि दूसरी बार इस पर प्रवेश की कोशिश हुयी तो यह काम नहीं करेगा। कार्यक्रम में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस के मांगने पर आगंतुकों को पहचान पत्र भी दिखाना होगा; कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार का वाहन पास जारी नहीं किया गया है।
गर्भगृह के स्थान पर होगी पूजा, शिलापट का अनावरण, डाक टिकट लोकार्पण और पारिजात का रोपण भी होगा
चम्पत राय ने बताया कि जहां मंदिर का गर्भगृह तैयार होना है, 5 अगस्त को उसी स्थान पर पूजा होगी; एक शिलापट का अनावरण भी होगा:प्रधानमंत्री मंदिर के नए मॉडल के डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे; इस के अलावा वे एक पारिजात वृक्ष का रोपण भी करेंगे।
स्व. अशोक सिंघल के परिवारीजन होंगे मुख्य यजमान, मंचासीन होंगे कुल पांच लोग
चम्पत राय ने यह भी बताया कि भूमि पूजन के लिए 135 संतों को निमंत्रण भेजा गया है जिनमे से अधिकतर यहां पहुँच चुके हैं, तथा बाकी संतों का आगमन लगातार जारी है। चम्पत राय बोले कि भूमि पूजन के दिन अयोध्या में देश के हर हिस्से से प्रतिनिधित्व होगा। भूमि पूजन में स्व अशोक सिंघल के महेश भागचन्दका और पवन सिंघल मुख्य यजमान होंगे। मंचीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महंत नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कुल पांच लोग मंच पर होंगे।
मंगलवार शाम तक आएंगे संघ प्रमुख, इकबाल अंसारी और मोहम्मद शरीफ भी बुलाये गए
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी कल मंगलवार शाम को यहां पहुंच रहे हैं। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चम्पत राय ने कहा कि कल शाम तक सभी आमंत्रित लोग यहां आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर लगभग पौने दो सौ साधू-संतो को बुलाया गया है, चम्पत राय ने कहा कि बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी और फैजाबाद के रहने वाले मोहम्मद शरीफ को भी निमंत्रण भेजा है। मोहम्मद शरीफ लावारिस शवों का उनके धर्मानुसार अंतिम संस्कार करते हैं।