राज्यराष्ट्रीय

जम्मू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाबलों को मिला विस्फोटकों, डेटोनेटरों से भरा बैग, जांच जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों को जम्मू में रेलवे स्टेशन परिसर में नाले के पास एक संदिग्ध बैग मिला। उन्होंने इस बैग से 18 डेटोनेटर और कुछ तारें बरामद की है। इसके साथ ही इसमें संदिग्ध पाउडर भी मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीआरपी आरिफ रिशु ने बताया कि, घटनास्थल से 18 डेटोनेटर और कुछ तार बरामद किए गए हैं। घटना के कुछ देर बाद ही डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दल जांच के लिए मौके पर पहुंच गए है। मामले की जांच की जा रही है।

जीआरपीएफ के एसएसपी आरिफ रिशू के अनुसार, हमने जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी स्टैंड के पास एक बैग बरामद किया है। इस बैग में मिली 2 पेटियों में विस्फोटक सामग्री मिली है। इसमें 18 डेटोनेटर और कुछ तार बरामद किए गए है। करीब 500 ग्राम मोम जैसा मटीरियल बॉक्स में पैक किया गया था।

Related Articles

Back to top button