बांग्लादेश की सीमा से लगे पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी
शिलांग । भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा और बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसारुल बांग्ला टीम के साथ कथित संबंधों को लेकर असम में एक महीने से भी कम समय में 37 जिहादी कैडरों की गिरफ्तारी के बाद, पूर्वोत्तर राज्यों में बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले देशों ने सतर्कता बढ़ा दी है। अगरतला और शिलांग में पुलिस और खुफिया अधिकारियों ने शुक्रवार को अलग-अलग कहा कि जिहादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और तेज कर दी गई है और आगे की कार्रवाई के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा की जा रही है।
मेघालय के पुलिस महानिदेशक लज्जा राम बिश्नोई ने शिलांग में कहा कि असम में जिहादी गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद सभी पुलिस थानों और चौकियों को विशेष रूप से बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाकों में सीमा पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा, “हमारे खुफिया अधिकारी और पुलिस कर्मी जिहादी गतिविधियों को लेकर सतर्क हैं।”
अगरतला में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और सीमावर्ती इलाकों के लोगों को अपने-अपने इलाकों में कड़ी नजर रखने के लिए सतर्क कर दिया गया है।