राज्यराष्ट्रीय

कोरोना काल में सुरक्षा गार्डों ने आम लोगों को बेहतर तरीके से संभाला: नितिन गडकरी

कोरोना काल में सुरक्षा गार्डों ने सोसायटी और आम लोगों को बेहतर तरीके से संभाला: नितिन गडकरी
कोरोना काल में सुरक्षा गार्डों ने सोसायटी और आम लोगों को बेहतर तरीके से संभाला: नितिन गडकरी

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) के दो दिवसीय 30वें अन्तराष्ट्रीय आभासी (वर्चुअल) कॉन्क्लेव के दूसरे दिन केंद्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने आईआईएसएसएम के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष सहित 650 से ऊपर प्रतिभागियों को अपने सम्बोधन में कहा कि मैं काफी प्रभावित हूं।

कोविड काल में सुरक्षा-सेफ्टी प्रबंधन से जुड़े लोगों ने सराहनीय काम किया था, मैं उनको दिल से धन्यवाद देता हूं। कोरोना वायरस संकट के समय में निजी सुरक्षा गार्डों ने उद्योग जगत, आम लोगों और सोसायटी को बेहतर तरीके से संभाला।मैं आईआईएसएसएम के कार्य से प्रभावित हूं।

गडकरी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना गरीब लोगों और सोसायटी में अपना मुख्य योगदान दिया। पिछले तीन दशकों से आईआईएसएसएम संस्था ने जिस तरह से काम किया, वह काबीलेतारिफ है।

यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत 

कोरोना काल में काफी नकारात्मकता लोगों के दिमागों में भर गयी थी। उस विपरित परिस्थिति में सुरक्षा गार्डों ने बहुत मेहनत की, मैं इसके लिए उनका व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करता हू। संस्था ने भारत की तरक्की में गत तीन दशकों में आरके सिन्हा के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम किया है।

एक जटिल समय में आपने (आरके सिन्हा) लोगों को रोजगार दिया, मैं इसके लिए व्यक्तिगत आपको धन्यवाद देता हूं। मैं आरके सिन्हा के जज्बे को जानता हूं, उन्होंने अपनी शुरुआत शून्य से की और आज इस क्षेत्र के दिग्गज हैं। आईआईएसएसएम सुरक्षा क्षेत्र में उच्चस्तरीय सक्षम लोगों को तैयार करती है।

अपने सम्बोधन के आखिर में गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘कदम से कदम मिलाकर चलना होगा, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है, हम होंगे कामयाब।


देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button