ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षाकर्मियों ने चलाई गोलियां, गुस्साये लोगों की आगजनी और तोड़फोड़
नई दिल्ली । ईरान (Iran ) में हिजाब (Hijab) का मुद्दा लगातार हिंसक बना हुआ है. अब, हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निहत्थे लोगों पर सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग (firing) कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा और सड़कों पर उतर अपना विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. इस दौरन आगजनी की कई घटनाएं सामने आयी.
हिजाब के खिलाफ विरोध एक ओर जहां लगातार जारी है वहीं लड़कियों पर हमले भी लगातार हो रहे हैं. बीते दिनों, जहां माहसा अमीनी की हत्या के बाद एक ओर युवती निका शकरामी की हत्या कर दी गई. 17 साल की लड़की की पहले नाक काट दी गई फिर उसका सिर कुचल दिया. यहीं नहीं, ईरान के सुरक्षाबलों ने उसके शव को एक गांव में जबरन दबा दिया.
प्रदर्शन विदेशी ताकतों द्वारा संचालित- राष्ट्रपति
ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन में अब स्कूल की लड़किया भी शामिल हो गई हैं. बड़ी संख्या में स्कूली लड़कियां सरकार के खिलाफ विरोध कर रही हैं. वहीं बीते मंगलवार, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने ईरान वासियों से एकता बनाए रखने की बात कही. उन्होंने कहा, ये प्रदर्शन विदेशी ताकतों द्वारा संचालित है. बता दें, ईरान में ये विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब महसा आमिनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.
2019 के बाद सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन
बताते चले, महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन साल 2019 के बाद सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है. इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 92 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कई छात्रों पर कार्रवाई भी की जा रही है.