ज्ञान भंडार

सपने में बंद दरवाजा दिखना किस बात का करते है संकेत? स्वप्नशास्त्र से जानें इसके पीछे का रहस्‍य

नई दिल्‍ली : रात में सोते समय ज्यादातर लोगों को सपने आते हैं. सपना (dream) देखना आम बात है. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद खराब. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के अलग-अलग मायने होते हैं. अगर आपको सपने में दरवाजा दिखाई देता है तो इसके भी अलग-अलग मतलब हो सकते हैं.

आमतौर पर खुले दरवाजा (Door) का सपना संकेत देता है कि जल्द आपकी किस्मत भी खुलने वाली है. आपकी सारी परेशानियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं. आइए स्वप्नशास्त्र से जानते हैं कि सपने में किस तरह का दरवाजा देखने का क्या अर्थ होता है.

सपने में खुला दरवाजा देखना एक विशेष फल देता है. खासतौर से सुबह के समय यह सपना देखना बहुत शुभ माना जाता है. सपने में अगर आप बाहर से किसी घर को देखते है ओर उसके दरवाजे खुले है तो यह सपना भी बहुत उत्तम माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके भाग्य के दरवाजे खुल गए हैं और अब आपके सारे रुके काम पूरे होने वाले हैं.

नौकरी में आपके तरक्की का रास्ता भी अब खुल गया है. खुले दरवाजा का सपना बहुत भाग्यशाली माना जाता है. यह सपना घर में खुशहाली का भी संकेत देता है. सपने में बंद दरवाजा देखना बहुत अशुभ माना जाता है. यह सपना नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) लाता है जो आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. ये सपना बताता है कि आपके अच्छे खासे चल रहे काम में कोई रुकावट आ सकती है. हो सकता है कि कुछ समय के लिए आपके धन का आगमन रुक जाए और नौकरी-व्यापार में भी कोई बाधा आ जाए. अगर आपने ऐसा सपना देखा है तो माला जपें और अपने इष्टदेव से प्रार्थना करें कि बुरा वक्त जल्द कट जाए.

Related Articles

Back to top button